भारतीय सेना का विशेष प्रयास, शहीदों की याद में बनाए 8 यादगारी गेट

punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2020 - 02:20 PM (IST)

पठानकोट(धर्मेंद्र ठाकुर): देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले शहीदों का सम्मान करना और उन्हें याद रखना हमारा फर्ज है। ऐसा ही एक प्रयास भारतीय सेना द्वारा पठानकोट में किया गया, जहां शहीदों की याद में उनके नामों पर 8 यादगारी गेटों का निर्माण किया गया। इतना ही नहीं इन गेटों का उद्घाटन भी शहीदों के परिवारवालों के हाथों से ही करवाया गया। बता दें कि फौज द्वारा किए गए इस काम से शहीदों के परिवार बेहद खुश दिखाई दिए, जिसके लिए उन्होंने भारतीय फौज का विशेष रूप से धन्यवाद किया। 

पत्रकार से बातचीत करते हुए शहीद परिवार सुरक्षा परिषद के मैंबर रविंद्र सिंह विक्की ने बताया कि इन गेटों के निर्माण का मकसद देश पर मर-मिटने वाले शहीदों को याद रखना है। इसके इलावा नई पीढ़ी में देशभक्ति का जज्बा बनाए रखने के लिए उन्होंने यह प्रयास किया है। जिक्रयोग्य है कि इस उद्घाटन समारोह में शहीद परिवारों और जवानों सहित 21 सब एरिया के कमांडर खास तौर पर उपस्थित हुए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Related News