पुलिस विभाग की विशेष पहलकदमी, साइकिलों से दफ्तर पहुंचेंगे पुलिसकर्मी

punjabkesari.in Thursday, May 25, 2023 - 04:40 PM (IST)

संगरूरः पंजाब के संगरूर जिले में प्रदूषण व ट्रैफिक समस्या से निजात पाने के उद्देश्य से जिला पुलिस विभाग द्वारा एक विशेष पहल की शुरूआत की गई  है, जिसके तहत पुलिस कर्मियों को साइकिलें बांटी जा रही है और इतना ही नहीं अब पुलिसकर्मी साइकिल से दफ्तर आया करेंगे। इन साइकिलों के माध्यम से ही पुलिस कर्मी अब भीड़भाड़ वाले इलाकों में पेट्रोलिंग भी करेंगे। इस बारे जानकारी देते हुए जिला पुलिस प्रमुख सुरेंद्र लांबा ने बताया कि जिला पुलिस मुख्यालय में विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों को साइकिलें वितरित की गई हैं ताकि दफ्तरों में आने पर वे उनका उपयोग कर सकें। बता दें कि संगरूर जिले में ट्रैफिक समस्या काफी विकराल होती जा रही है, जिस पर लगाम कसने के लिए तैनात कर्मचारियों को साइकिल दी जाएगी ताकि भीड़भाड़ वाले इलाकों में साइकिल से पेट्रोलिंग की जा सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News