यात्रियों के लिए ख़ास खबर, आज से पटरी पर दौड़ेंगी ये ट्रेनें

punjabkesari.in Monday, Jun 21, 2021 - 11:40 AM (IST)

चंडीगढ़ (लल्लन यादव): कोविड-19 के कारण डेढ़ माह से बंद पड़ी ट्रेनें सोमवार से दोबारा पटरी पर दौडऩा शुरू कर देंगी लेकिन इसमें खास बात यह है कि कालका से शिमला चलने वाली ट्रेनों में तकरीबन सीटें फुल हो गई हैं। क्योंकि इन गर्मियों के मौसम में पर्यटकों का रूझान शिमला की तरफ ज्यादा दिखाई दे रहा है। यही नहीं कालका से शिमला के बीच चलने वाली ट्रेनों में जो नॉर्मल रेट की सीटें हैं, वह सभी फुल हो चुकी हैं। इस संबंध में अधिकारियों का कहना है कि गर्मियों के दिनों में दक्षिण भारत के पयर्टकों का आवागमन सबसे अधिक रहता है। ऐसे में सरकार ने कोविड-19 पर कुछ कंट्रोल होने के बाद ट्रेनें शुरू कर दी हैं। इससे जहां रेलवे का रैवेन्यू बढ़ेगा, वहीं पयर्टकों के आने से रोजगार के आसार बढ़ेंगे। इसके साथ ही कालका से वाया चंडीगढ़ होकर नई दिल्ली जाने वाली शताब्दी एक्सप्रैस में भी चेयर कार की सीटें नाममात्र ही बची हैं, जबकि बिजनैस क्लास की सीटें अभी खाली हैं। 

शताब्दी एक्सप्रैस में सीटें उपलब्ध
चंडीगढ़-नई दिल्ली के बीच शताब्दी एक्सप्रैस भी सोमवार से दौड़ेगी।  लेकिन कालका से नई दिल्ली जाने वाली गाड़ी संख्या 02006 शताब्दी एक्सप्रैस मंगलवार को रवाना होगी, जबकि चंडीगढ़-नई दिल्ली शताब्दी व कालका-नई दिल्ली गाड़ी संख्या 02011-12 सोमवार से शुरू हो जाएगी। इन सभी ट्रेनों में सीटें उपलब्ध हैं।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News