स्पेशल ओलंपिक-2023:  CM मान ने पंजाब के 7 विजेताओं को किया सम्मानित

punjabkesari.in Thursday, Aug 17, 2023 - 05:59 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज बर्लिन में स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड समर गेम्स-2023 के दौरान प्रसिद्धि हासिल करने वाले 8 विशेष एथलीटों और उनके कोचों को सम्मानित किया। सी.एम. मान ने विभिन्न खेल श्रेणियों में 3 स्वर्ण पदक, एक रजत और 4 कांस्य पदक जीतने वाले इन खिलाड़ियों को बधाई दी।  सी.एम. मान ने कहा कि हाल ही में संपन्न स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड समर गेम्स-2023 में भारतीय टीम के अच्छे प्रदर्शन में इन खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई। पंजाब को इन एथलीटों पर गर्व है, जिन्होंने स्पेशल ओलंपिक में देश के लिए इतने पदक जीते है।

यहां यह बताना जरूरी है कि इन खेलों में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों ने भाग लिया और अपनी मेहनत एवं लगन से सफलता के झंडे गाड़े। कठिन परिस्थितियों और रास्ते में बाधाओं के बावजूद इन विशेष खिलाड़ियों ने देश के लिए पदक जीते। पंजाब में खेलों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराते हुए भगवंत सिंह मान ने कहा कि हाल ही में शुरू की गई खेल नीति से पैरा एथलीटों के साथ-साथ विशेष ओलंपिक/बधिर और ब्लाइंड खेल खिलाड़ियों और पैरा खिलाड़ियों की भलाई पर ध्यान  दिया जाएगा। 

सी.एम. मान ने रोलर स्केटिंग में स्वर्ण पदक जीतने वाले एम.डी निसार, 2 कांस्य पदक जीतने वाली रेनू और कांस्य पदक जीतने वाली सीता को सम्मानित किया। इसके अलावा पारंपरिक फुटबॉल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले जतिंदर सिंह और हरजीत सिंह, बास्केटबॉल में रजत पदक जीतने वाली प्रिया देवी, एकीकृत फुटबॉल में कांस्य पदक जीतने वाली ज्योति कौर को भी सम्मानित किया गया। बता दें कि भारतीय टीम में पंजाब के सात खास खिलाड़ी, एक यूनिफाइड पार्टलर और एक कोच समेत 9 सदस्य शामिल थे। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर, विशेष मुख्य सचिव सर्वजीत सिंह, मुख्यमंत्री के विशेष प्रमुख सचिव रवि भगत और कुमार अमित उपस्थित थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News