स्पेशल ऑपरेशन सेल ने 4 तस्करों को करोड़ों की हेरोइन के साथ पकड़ा

punjabkesari.in Tuesday, Jul 03, 2018 - 08:37 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने आज एक पूर्व सैनिक सहित चार तस्करों के गिरोह को पकड़कर उनसे 14.8 किलोग्राम हैरोइन जब्त की है। पंजाब पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि चार तस्करों ने पूछताछ के दौरान एक बीएसएफ कांस्टेबल का भी इस साजिश में हाथ होने की बात कबूली है। जो भारत-पाक सीमा पर तैनात है।

उन्होंने कहा कि सीमा पार (पाकिस्तान से) नशीले पदार्थों और हथियारों की तस्करी पर एक बड़ी कार्रवाई में पंजाब पुलिस के खुफिया विंग ने हैरोइन तस्करी करने वाले एक गिरोह के चार सदस्यों को अरैस्ट किया है जिसमें पूर्व सैनिक भी शामिल है।

 उन्होंने कहा कि पुलिस ने 14.8 किलोग्राम हैरोइन संदिग्धों से जब्त की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 74 करोड़ रुपए कीमत है, साथ ही उनसे एक 30 बोर की पिस्तौल भी बरामद की है।  प्रवक्ता ने कहा कि बीएसएफ अधिकारियों को कॉन्स्टेबल की कथित भूमिका के बारे में सूचित किया गया है। एनडीपीएस अधिनियम, शस्त्र अधिनियम और कानून के अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत एक मामला राज्य विशेष ऑपरेशन सेल अमृतसर ने दर्ज कर किया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News