काऊंटर इंटेलिजेंस का स्पेशल ऑप्रेशन, अमेरिकी ड्रोन सहित हेरोइन बरामद

punjabkesari.in Sunday, Mar 24, 2024 - 03:21 PM (IST)

फाजिल्का : काऊंटर इंटैलीजैंस विंग की टीम ने  जिले के एक सीमावर्ती गांव के खेत से एक अमरीका का बना हुआ ड्रोन और 2 किलो हेरोइन बरामद की है। इस संबंध में स्टेट स्पैशल ऑप्रेशन सैल थाना फाजिल्का ने मामला दर्ज कर लिया है। काऊंटर इंटेलिजैंस टीम ड्यूटी के सिलसिले में जिला फाजिल्का के थाना सदर जलालाबाद के सीमावर्ती क्षेत्र में थी, तो गांव बघे के मोड़ पर पहुंची तो मुखबिर ने सूचना दी कि गांव धरमूवाला जलालाबाद और नानक नगर के आसपास खेतों में भारतीय तस्कर ने ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से हेरोइन की खेप मंगवाई है। इसलिए यदि उक्त स्थान की तलाशी ली जाए तो ड्रोन और हैरोइन बरामद होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: मूसेवाला के लिए फैन की दीवानगी, हवेली में ऐसे किया छोटे सिद्धू का स्वागत

इस पर पुलिस ने बी.एस.एफ. के सहयोग से गांव धरमूवाला जलालाबाद और नानक नगर के पास खेतों की तलाशी ली तो वहां से एक अमरीका का बना हुआ एक ड्रोन मिला, जो क्षतिग्रस्त था। इसके अलावा वहां से एक काला बैग भी मिला, जिसकी तलाशी ली गई तो उसमें से करीब 2 किलो हेरोइन बरामद हुई। एस.एस.ओ.सी. फाजिल्का थाना के अधिकारी हरदयाल सिंह ने बताया कि थाने में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एयरक्राफ्ट एक्ट की धारा 10, 11, 12 व एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News