Ludhiana : नशे के सौदागरों पर पुलिस का शिकंजा, करोड़ों की हेरोइन सहित 2 काबू

punjabkesari.in Sunday, Mar 31, 2024 - 05:02 PM (IST)

लुधियाना( अनिल) : एसटीएफ लुधियाना की पुलिस टीम ने दो नशा तस्करों को 10 करोड़ की हीरोइन सहित गिरफ्तार किया है। एसटीएफ के इंचार्ज हरबंस सिंह ने बताया की पुलिस को मुखबर खास ने सूचना दी कि दो नशा तस्कर स्कूटी पर हीरोइन की बड़ी खेप लेकर इलाके में आ रहे हैं, जिस पर एसटीएफ ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर कपिल कुमार और वरुण कुमार 10 करोड़ की हीरोइन सहित गिरफ्तार करके आरोपियों के खिलाफ मोहाली एसटीएफ में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जांच के दौरान पुलिस ने बताया कि आरोपी हीरोइन की  खेप अमृतसर से बॉर्डर इलाके से किसी नशा तस्कर से खरीद कर लाए थे।

यह भी पढ़ें- मौसम को लेकर आई नई Update, ऐसे रहेंगे अगले 3 दिन

इस बारे जानकारी देते पुलिस का कहना है कि उक्त दोनों तस्करों बारे पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ये शहर में अलग-अलग जगहों पर नशा सप्लाई करते हैं और आज भी नशे की सप्लाई देने जा रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर दोनों आरोपियों को उस समय काबू किया है, जब ये दोनों नशा तस्कर शिवपुरी इलाके में नशे की सप्लाई देने जा रहे थे। पुलिस ने आरोपियों की एक्टिवा से 1 किलो 950 ग्राम हेरोइन बरामद की है। पूछताछ दौरान खुलासा हुआ है कि ये दोनों आरोपी पाकिस्तान से नशीला पदार्थ मंगवा कर पंजाब के अलग अलग हिस्सों में सप्लाई करते थे। आरोपियों से पूछताछ जारी है तथा उनके रिकार्ड खंगाले जा रहे हैं ताकि उनके साथ जुड़े बड़े मगरमच्छों को बेनकाब किया जा सके। 

यह भी पढ़ें-  पंजाब में कल से बदलेगा स्कूलों का समय, जानें क्या होगी नई Timing


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News