तेज रफ्तार ट्रक चालक ने मोटरसाइकिल सवार को कुचला, मौत

punjabkesari.in Tuesday, Dec 04, 2018 - 04:16 PM (IST)

अमृतसर(संजीव): तेज रफ्तार ट्रक चालक द्वारा मोटरसाइकिल सवार निरवैल सिंह को बुरी तरह कुचलने पर उसकी मौत हो जाने के मामले में थाना जंडियाला की पुलिस ने महिन्द्र सिंह निवासी राजपुरा के विरुद्ध केस दर्ज किया है। 

जसपाल सिंह निवासी बंडाला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत दिवस वह निरवैल सिंह के साथ अपने-अपने मोटरसाइकिल पर जंडियाला की तरफ जा रहे थे। गांव जानिया के समीप पहुंचे तो पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक चालक ने निरवैल सिंह के मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिस दौरान वह गिर गया और गंभीर घायल हो गया। निरवैल सिंह को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News