तेज रफ्तार कैंटर का कहर, युवक की दर्दनाक मौ''त
punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 01:10 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार) : फिरोजपुर के निकटवर्ती गांव वलूर में एक तेज रफ्तार और लापरवाही के साथ आ रहे कैंटर चालक ने एक मोटरसाइकिल चालक को बुरी तरह से कुचल दिया और इस हादसे में मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गई है । इस हादसे को लेकर थाना कुलगढ़ी की पुलिस द्वारा अज्ञात कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उसकी तलाश की जा रही है।
यह जानकारी देते हुए एच.सी. गुरविंदर सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता मुद्दई गुरदेव सिंह पुत्र अंग्रेज सिंह वासी गांव वकीलां वाली ने पुलिस को दिए बयानों में बताया है कि वह तलवंडी भाई में दुकान करता है और उसका भाई हरदेव सिंह उम्र 42 वर्ष गत दिवस मध्य रात्रि को करीब सवा एक बजे अपने डीलक्स मोटरसाइकिल पर सवार होकर काम संबंधी फिरोजपुर की ओरजा रहा था तो जब वह गांव वलूर के जियो पेट्रोल पंप के सामने पहुंचा तो सामने की ओर से एक तेज रफ्तार और लापरवाही के साथ कैंटर आया और कैंटर चालक ने उसके भाई के मोटरसाइकिल में सीधी टक्कर मार दी और हरदेव सिंह मोटरसाइकिल सहित सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर रूप में घायल हो गया जबकि अज्ञात कैंटर चालक कैंटर भगा कर मौके से फरार हो गया और घायल हुए हरदेव सिंह को 108 एंबुलेंस द्वारा सिविल हस्पताल फिरोजपुर में दाखिल करवाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा हरदेव सिंह की चिंताजनक हालत को देखते हुए उसे गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज फरीदकोट में रेफर कर दिया गया जहां डॉक्टरों द्वारा हरदेव सिंह को मृत्क घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा कैंटर चालक का पता लगाया जा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here