आदमपुर से दिल्ली के लिए स्पाइसजैट फ्लाइट ने 52 मिनट देरी से भरी उड़ान

punjabkesari.in Sunday, Dec 13, 2020 - 11:28 AM (IST)

जालंधर(सलवान): जालंधर के आदमपुर एयरपोर्ट से राजधानी दिल्ली के लिए दोआबा क्षेत्र की इकलौती स्पाइसजैट फ्लाइट ने 52 मिनट देरी से उड़ान भरी। स्पाइसजैट फ्लाइट राजधानी दिल्ली से जालंधर के आदमपुर एयरपोर्ट के लिए 43 मिनट देरी से चली। अमूमन स्पाइसैट फ्लाइट का राजधानी दिल्ली से जालंधर के आदमपुर एयरपोर्ट चलने का समय दोपहर 2 बज कर 40 मिनट पर है और आदमपुर एयरपोर्ट दोपहर 3 बज कर 45 मिनट पर पहुंचती है।

वहीं, शनिवार को राजधानी दिल्ली से आदमपुर एयरपोर्ट स्पाइसजैट फ्लाइट दोपहर 3 बज कर 23 मिनट पर उड़ान भरी और वह दोपहर 4 बज कर 14 मिनट आदमपुर एयरपोर्ट पहुंची। आदमपुर से दिल्ली के लिए स्पाइसजैट फ्लाइट 52 मिनट देरी की वजह से शाम 4 बज कर 57 मिनट पर चली और वह शाम 5 बज कर 52 मिनट पर दिल्ली पहुंची। अमूमन स्पाइसैट फ्लाइट आदमपुर से दिल्ली के लिए फ्लाइट दोपहर 4 बज कर 5 मिनट पर चली है और दिल्ली शाम 5 बज कर 20 मिनट पर दिल्ली पहुंचती है। उधर, जालंधर के आदमपुर सिविल एयरपोर्ट से मुंबई के लिए फ्लाइट अपने निर्धारित समय पर ही संचालित हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sunita sarangal

Recommended News

Related News