संयुक्त समाज मोर्चा को नहीं मिला चुनाव चिन्ह, नामांकन भरने को लेकर अब लिया यह फैसला

punjabkesari.in Tuesday, Feb 01, 2022 - 10:17 AM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए नोमिनेशन भरने का आज आखिरी दिन है। अब तक कई पार्टियों के उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिया है लेकिन संयुक्त समाज मोर्चा के सभी उम्मीदवार अभी बिना नामांकन भरे ही बैठे हुए हैं। दरअसल, संयुक्त समाज मोर्चा पार्टी को अभी तक कोई चुनाव चिन्ह ही नहीं मिला है। पार्टी के मुख्यमंत्री दावेदार बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि अगर उन्हें कोई चुनाव चिन्ह नहीं मिलता तो उनकी पार्टी के सभी उम्मीदवार निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन भरेंगे। बता दें कि पार्टी अब तक 100 के करीब उम्मीदवारों को टिकटें दे चुकी है लेकिन उनमें से किसी ने भी अभी तक नामांकन दाखिल नहीं किया। 

यह भी पढ़ें : पंजाब में कांग्रेस बदलेगी दो सीटें, केपी और डिंपा के भाई की होगी एडजस्टमेंट

बलबीर राजेवाल ने कहा कि आज नामांकन भरने के आखिरी दिन उनकी पार्टी के सभी उम्मीदवार दोपहर 12 बजे तक नामांकन दाखिल करेंगे। वे सभी निर्दलीय उम्मीदवारों के तौर पर नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन भरने के आखिरी दिन अगर कोई गलती हो गई तो उसे सुधारने का भी मौका नहीं मिलेगा और इतने देरी से नामांकन भरने का भी पार्टी को नुकसान उठाना पड़ सकता है जिसका सीधा असर वोटों पर दिखाई देगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News