SGPC चुनावों को लेकर प्रकाश सिंह बादल का बड़ा बयान
punjabkesari.in Thursday, Mar 24, 2022 - 04:20 PM (IST)

चंडीगढ़ः शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक व पंजाब के 5 बार मुख्यमंत्री रहे प्रकाश सिंह बादल का एस.जी.पी.सी. चुनावों को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। बादल का कहना है कि अकाली दल की एस.जी.पी.सी. पर पूरी नजर है और वर्करों को इन चुनावों के लिए तैयार रहना चाहिए।
चुनावी हार के बाद अकाली दल सक्रिय
बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना करने के बाद अकाली दल सक्रिय हो गया है। चुनाव में हार के कारण जानने व गलतियों को ठीक करने के लिए अकाली दल ने कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी द्वारा जांच के बाद कोर कमेटी को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। पार्टी अपनी कार्यशैली व नीतियों में बदलाव कर सकती है। इसके साथ ही पार्टी के जत्थेबंधक ढांचे में भी बदलाव किया जा सकता है।