STF के हाथ लगी बड़ी सफलता, हेरोइन की बड़ी खेप के साथ 3 आरोपी काबू

punjabkesari.in Sunday, May 28, 2023 - 07:25 PM (IST)

लुधियाना (अनिल): एस.टी.एफ की लुधियाना यूनिट ने नशा तस्करों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत एक बड़ी सफतला हासिल करते हुए 3 नशा तस्करों को 8 करोड़ की हेरोइन सहित गिरफतार किया गया है। जिस संबंधी आज एस.टी.एफ के इंचार्ज हरबसं सिंह रहिल ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को मुखबिर खास ने सूचना दी कि तीन नशा तस्कर फिरोजपुर से हेरोइन की बड़ी खेप लेकर कार में लुधियाना की तरफ आ रहे हैं जिस पर एस.टी.एफ ने तुरंत कारवाई करते हुए मुल्लांपुर से लुधियाना आने वाले हाईवे पर गांव झांड के पास स्पैशल नाकाबंदी की गई और उसी समय मुल्लांपुर की तरफ से नीले रंग की आरटिका कार को तलाशी के लिए रुकने का ईशारा किया परन्तु उक्त कार चालक ने नाकाबंदी से कार को भगाने की कोशिश की गई। परन्तु पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए कार को काबू करके रोक लिया गया। 

जब पुलिस ने कार सवार तीन व्यक्तियों को बाहर निकाल कर डी.एस.पी अजय कुमार की देख रेख में कार की तलाशी ली गई तो कार में छिपा कर रखी हुई 1 किलो 600 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। पुलिस ने तुरंत तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार करके उनकी पहचान शुभम सिधू उर्फ गज्जू (28) पुत्र राज कुमार, सोनू (28) पुत्र मंगा वासी डाक्टर अबेडकर कालोनी (घोड़ा कालोनी) व डिपल कुमार बबू (40) पुत्र अशवनी कुमार वासी हरगोबिंद नगर के रूप में की गई जिनके खिलाफ मोहाली एस.टी.एफ में एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 8 करोड़ के करीब की कीमत आंकी जा रही है।

 घोड़ा कालोनी के नशे के किग पिन है अरोपी

एस.टी.एफ के इंचार्ज हरबंस सिंह रहिल ने बताया कि गिरफतार किए गए शुभम सिधु व डिपल कुमार मोती नगर इलाके में नशे की सप्लाई में मशहूर घोड़ा कालोनी के किग पिन है जो बड़े पैमाने में नशे का कारोबार चला रहे थे। आरोपी शुभम सिधू पर पहले से नशा तस्करी व अवैध असला रखने के कई मामले दर्ज है जिसमें अरोपी 2020 में जेल से जमानत पर आहर आया हुआ है। अरोपी डिपल कुमार पर हत्या की कोशिश करने का मामला दर्ज है। दोनों आरोपी खुद भी नशा करने के आदि हैं। आरोपी सोनू टैक्सी चलाने का काम करता है। तीनों आरोपी पिछले कई सालों में आपस में मिल कर नशा बेचने का काम कर रहे हैं।

 फिरोजपुर के नशा तस्कर लेकर आए हेरोइन की खेप

जांच के दौरान गिरफतार किए गए आरोपीयों ने पूछताछ दौरान खुलासा किया कि वह यह हेरोइन की खेप फिरोजपुर के रहने वाले राहुल नामक नशा तस्कर से थोक के भाव में हेरोइन खरीद कर लाए हैं। जिसे लुधियाना के आस पास ईलाके में परचून में अपने ग्राहकों को बेच कर मोटा मुनाफा कमाते थे और मुनाफे को आपस में बांट लेते थे। उक्त मामले में आरोपी राहुल को भी नामजद किया गया है जिसकी गिरफतारी अभी बाकी है। तीनों आरोपीयों को आज अदालत में पेश करके रिमांड हासिल किया गया है तांकि उनके साथीयों व ग्राहकों बारे पूछताछ की जा सके।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News