एस.टी.एफ. ने इंटरनैशनल ड्रग तस्कर गुरदीप रानो से पंजाबी गायक रंजित बावा के संबंधो की जांच शुरू की

punjabkesari.in Thursday, Sep 23, 2021 - 05:07 PM (IST)

अमृतसर : कुछ समय पहले पंजाब पुलिस के एस.टी.एफ. विभाग ने एक हाई प्रोफाइल इंटरनैशनल ड्रग तस्कर गुरदीप रानो को पकडा था। इसके बाद 'सरकारा ही वकांदिया ने चिट्टा' जैसे दर्जनों गाने गाकर विवादों मे रहने वाले पंजाबी गायक रंजित बावा की तस्कर रानो के साथ उसके घर, फार्म हाऊस की फोटो वायरल हुई थी। जिसके बाद पंजाब भाजपा युवा मोर्चा के वाइस प्रधान एडवोकेट अशोक सरीन हिक्की ने रंजित बावा के खिलाफ इ.ड़ी. में बावा के तस्कर के साथ संबंध, लेन-देन, विदेशी दौरों की प्रक्रिया की जांच हेतु शिकायत दर्ज करवा उसकी कापी पंजाब पुलिस के ड़ी.जी.पी. को भी भेजी थी।

आज वीरवार को उक्त ड्रग तस्कर गुरदीप रानो केस में शिकायतकर्त्ता भाजपा नेता अशोक सरीन हिक्की को अमृतसर एस.टी.एफ. आफिस मे तलब किया। इसके बाद सरीन पंजाब भाजपा युवा मोर्चा के उप-प्रधान सलिल कपूर, जिला भाजपा युवा मोर्चा प्रधान गौतम अरोड़ा व अन्यों सहित अमृतसर एस.टी.एफ बॉर्डर रेंज कार्यालय पहुंचे। इस मौके पर सरीन हिक्की ने बताया कि देशहित मे पंजाब की जवानी को नशाखोरी से बचाने के लिए इन तस्करों की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

हिक्की ने कहा कि इस जानलेवा नशाखोरी के चलते हजारों नौजवानों की मौत हो चुकी है। आज भी हर रोज युवा नशे की ओवरडोज से मर रहे हैं, जिसको रोकने मे पंजाब सरकार व पंजाब पुलिस भी विफल हो गई है। सरीन ने कहा विवादित पंजाबी गायक रंजित बावा का इंटरनैशनल ड्रग तस्कर गुरदीप रानो के घर, फार्म हाऊस जाना, फोटो खिंचवाना, विदेशों में संबंध, लेनदेन हर मामले की जांच होनी चाहिए। इस मौके पर माधव शर्मा,विकास शर्मा,सतीश कुमार आदि युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News