पंजाब पुलिस की ओर से बड़ी कार्रवाई, सीमा पार से खतरनाक हथियारों सहित तस्कर गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Jul 29, 2025 - 02:47 PM (IST)

अमृतसर : एक बड़े खुफिया अभियान में, काउंटर इंटेलिजेंस अमृतसर ने सीमा पार हथियारों की तस्करी के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और एक पाकिस्तानी तस्कर के निर्देश पर काम करने वाले इसके एक सदस्य को गिरफ्तार किया। यह जानकारी पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने ट्विटर पर साझा की। उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से 5 पिस्तौल (2 9MM, 2 .30 बोर, 1 .32 बोर) भी बरामद की गईं। उन्होंने बताया कि आरोपी ने भारत-पाकिस्तान सीमा के पास हथियारों की एक खेप बरामद की और जब वह उसे डिलीवर करने ही वाला था, तो पुलिस टीम ने उसे रोक लिया।
डीजीपी ने आगे कहा कि आरोपी की प्रारंभिक जांच में उसके पाकिस्तानी तस्करों से संबंध होने का खुलासा हुआ है। ये हथियार अपराधियों और गैंगस्टरों द्वारा इलाके में शांति और सद्भाव बिगाड़ने के लिए तस्करी किए जाते थे।
उन्होंने कहा कि एस.एस.ओ.सी. अमृतसर में एक एफ.आई.आर. दर्ज की गई है। पूरे नेटवर्क और उसके संबंधों का पर्दाफाश करने के लिए आगे की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस नशा, आतंकवाद और हथियार गिरोहों को खत्म करने और एक सुरक्षित पंजाब सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here