Big News : अकाली उम्मीदवार की बेटी गिरफ्तार, जानें किस मामले में हुई कार्रवाई
punjabkesari.in Friday, Nov 28, 2025 - 06:00 PM (IST)
अमृतसर : मजीठा थाने में आज एक बड़ी कार्रवाई सामने आई। बताया जा रहा है कि अकाली दल की उम्मीदवार सुखविंदर कौर रंधावा की बेटी कंचनप्रीत कौर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें पुलिस ने पासपोर्ट से जुड़े एक अहम मामले में पूछताछ के लिए थाने में बुलाया था, लेकिन पूछताछ के दौरान हालात ऐसे बने कि उन्हें वहीं से गिरफ्त में ले लिया गया।
सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने करीब 6 घंटे तक कंचनप्रीत कौर से गहन पूछताछ की। पूछताछ के दौरान कई महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आईं, जिसके आधार पर उनकी गिरफ्तारी की गई। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई झबाल थाना क्षेत्र में दर्ज एक FIR के आधार पर की गई है। मजीठा थाना पुलिस ने कंचनप्रीत को 2 दिनों की मोहलत देकर जांच के लिए बुलाया था। समय सीमा पूरी होने पर वह थाने में पेश हुईं, लेकिन इस बार पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

