भारत-पाक सीमा पर खतरनाक हथियारों का जखीरा बरामद,  सर्च अभियान जारी

punjabkesari.in Thursday, Jul 18, 2024 - 10:09 AM (IST)

तरनतारन (रमन): भारत-पाकिस्तान सीमा के पास थाना खालड़ा और बीएसएफ द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान के दौरान बीती रात ड्रोन की मदद से भारत पहुंचा असला बरामद किया गया। इस संबंध में थाना खालड़ा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी देते हुए डीएसपी भिखीविंड प्रीत इंदर सिंह ने बताया कि भारत-पाकिस्तान सीमा के पास शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है, जिसके चलते गत रात खालड़ा पुलिस स्टेशन और बीएसएफ द्वारा संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। इस दौरान टीम ने 4 पिस्टल (7.62), 50 राउंड बरामद किए हैं। उन्होंने कहा कि यह हथियार पाकिस्तान से ड्रोन की मदद से भारत पहुंचा होगा, जिसे किसी तस्कर द्वारा घटनाओं को अंजाम देने के लिए ले जाया जाना था। लेकिन इस असल को पुलिस और बीएसएफ ने बरामद कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News