गुरुद्वारा साहिब से घर जा रहे व्यक्ति पर पथराव व चलाई गोलियां, जानें क्या है मामला

punjabkesari.in Monday, Apr 24, 2023 - 12:53 PM (IST)

अमृतसर (गुरिंदर सागर): पंजाब में लगातार कानून व्यवस्था चरमरा रही है, गोली मारने और लूटपाट की घटनाएं  थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आज अमृतसर में गोली चलने की वारदात की खबर सामने आई है। पीड़ित का कहना है कि नशा रोकने के लिए उनकी ओर से बैठक की जा रही थी।  इस बैठक के बाद कुछ लोगों ने उन पर हमला किया और गोलियां चलाईं जिसके परिणामस्वरूप उन्होंने पुलिस को सूचित किया और पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी।

PunjabKesari

पंजाब को कभी पांच नदियों की धरती कहा जाता था, अब इसमें नशे की छठी नदी बह रही है और इस छठी नदी को खत्म करने के लिए आम लोग भी आगे बढ़ रहे हैं और  नशे को जड़ से खत्म करने के लिए बैठक कर रहे हैं। अमृतसर में भी कई युवा नशे इसकी गिरफ्त में आ चुके हैं और इलाकों में गुरुद्वारों के बीच बैठकर युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

PunjabKesari

ताजा मामला अमृतसर का है जहां एक व्यक्ति पर इसलिए हमला किया गया क्योंकि वह नशा खत्म करने के लिए सभाएं कर रहा था। इसी दौरान बदमाश उनके घर पहुंचे और उन पर पथराव, बोतलें व गोलियां बरसाईं। जिसके बाद पीड़ित ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे इलाके में नशे की लत को खत्म करने के लिए बैठकें चल रही हैं और मुल्क पर पहले भी कुछ लोगों ने हमला किया था। अज्ञात व्यक्तियों ने अब एक बार फिर जब वह गुरुद्वारा साहिब से घर लौट रहे थे तो उन पर हमला किया गया, जहां तक कि उन पर गोलियां चलाई गईं। प्रशासन से इन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और  उन्हें न्याय दिलाने की अपील की है।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News