तूफान ने मचाई भारी तबाही, अंधेरे में डूबे रहे दर्जनों गांव

punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 06:48 PM (IST)

नूरपुरबेदी (संजीव भंडारी): देर रात चली तेज हवाओं व आंधी के कारण नूरपुरबेदी क्षेत्र के दर्जनों गांवों की बिजली सप्लाई बंद रहने से उक्त गांव अंधेरे में डूबे रहे। इसके चलते क्षेत्र में समूची रात ब्लैकआउट जैसी स्थिति बनी रही। उल्लेखनीय है कि गत रात्रि तेज आंधी के साथ बारिश होने से कई स्थानों पर बिजली की तारें टूट गई तथा कई खंभे उखड़ गए। इस बीच कई स्थानों पर भारी पेड़ मुख्य सड़क पर गिर गए। 

परिणामस्वरूप नूरपुरबेदी शहर सहित क्षेत्र के दर्जनों गांवों की बिजली सप्लाई रात करीब 11 बजे अचानक गुल हो गई और उक्त गांव सारी रात अंधेरे में डूबे रहे। मगर सूर्य उदय से पहले काम पर जुटे बिजली कर्मचारियों की 7 से 8 घंटे की कड़ी मेहनत के कारण सुबह करीब 8 बजे तक एक-एक करके कुछ गांवों में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई। हालांकि कई गांवों में अभी भी बिजली बंद रहने की खबरें मिल रही हैं। इस दौरान कई घंटों तक बिजली आपूर्ति बाधित रहने से लोगों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ा। इस बीच, क्षेत्र के कई गांव रात भर अंधेरे में डूबे रहे जिससे लोगों को मच्छरों का भी शिकार होना पड़ा।

PunjabKesari

इन तेज हवाओं के कारण कई दुकानों और व्यापारिक स्थलों पर लगे साइन और विज्ञापन बोर्ड भी टूटकर सड़कों और बाजारों में बिखर गए। जिसके कारण लोगों को आवागमन में काफी असुविधा का सामना करना पड़ा। क्षेत्र में कई स्थानों पर बिजली के तार और खंभे गिर जाने के कारण कई पेड़ भी उखड़कर मुख्य सड़क पर गिर गए। जिसके कारण यातायात भी काफी हद तक प्रभावित हुआ।

इस संबंध में पावरकॉम के अधिकारियों ने बिजली आपूर्ति बाधित होने की पुष्टि करते हुए बताया कि तेज हवाओं के कारण कई फीडर बंद रहे, जिससे दर्जनों गांवों की बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई। अधिकांश गांवों में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है। जबकि अन्य गांवों में बिजली कर्मचारी रात से ही काम कर रहे हैं और दोपहर तक समूचे क्षेत्र के गांवों में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। समूची रात बिजली गुल रहने के कारण कई गांवों में विवाह और अन्य समारोह भी प्रभावित होने की सूचनाएं मिली हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News