शहर में वाटर की पाइपलाइन बिछाने की रणनीति तैयार, जानें कब और कहां शुरू होगा काम

punjabkesari.in Friday, Feb 17, 2023 - 12:13 PM (IST)

जालंधर: शहर में वाटर की पाइपलाइन बिछाई जा रही है। ऐसे में लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। जानकारी के अनुसार पंजपीर चौक, डिफेंस कालोनी, गुरु रविदास चौक से लेकर डा. अम्बेदकर चौक तक  अगले सप्ताह यह काम शुरू होगा। बता दें कि 800 मीटर लंबाई और 6 फीट गहराई तक सड़कों की खुदाई की जाएगी। लगभग 1200 मीटर क्षेत्र में सरफेस वाटर की पाइपलाइन बिछाने का काम किया जाएगा। लोगों को लगभग 2 महीने तक परेशानी से जूझना पड़ सकता है। आज निगम और सीवरेज बोर्ड की टीम सर्वे करेगी।  

उधर, सूर्या एनक्लेव में वाटर स्टोरेज टैंक का निर्माण कार्य शुरू किया था जो सी.एल.यू. न मिलने के कारण अधर में लटका हुआ है। लगभग डेढ़ महीने से सी.एल.यू. जारी नहीं हो सकी। वहीं आदमपुर से शहर तक आने वाली पानी की लाइन का काम जारी है।  एग्रीमेंट के हिसाब से सितंबर 2023 तक काम पूरा करना है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News