पंजाब के School खुलने से पहले शिक्षा विभाग का सख्त Action, जारी किए आदेश
punjabkesari.in Friday, Jun 30, 2023 - 01:05 PM (IST)

पंजाब डेस्कः गर्मियों की छुट्टियों के बाद खुलने वाले पंजाब के सरकारी प्राइमरी, मिडिल और सेकेंडरी स्कूलों की शिक्षा में सुधार व बुनियादी ढांचे में बदलाव लाने की योजना स्कूल शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी है।
इसी कड़ी के तहत शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस के आदेशों पर एक राज्य स्तरीय शिक्षा सलाहकार कमेटी का गठन किया गया है, जो स्कूलों का दौरा करके अपनी रिपोर्ट मंत्री को देगी ताकि सरकारी स्कूलों में उचित सुधार किए जा सकें। इस कमेटी में बुढलाडा हलके को नुमाइंदगी दी गई है क्योंकि बुढलाडा हलके में शिक्षा का स्टडी कार्नर, विदेश ट्रेनिंग में हिस्सा लेने वाले पहले स्टेट अवार्डी प्रिंसिपल, राष्ट्रीय अवार्ड विजयी प्रिंसिपल, बोर्ड के अलग-अलग कक्षा के नतीजों में आगे बढ़कर रोल अदा करना मुख्य कारण है।
इस सलाहकार कमेटी में बुढलाडा हलके के एक गांव के सीनियर सेकेंडरी स्कूल के साइंस टीचर अमरजीत सिंह व 8 जिलों के स्कूल प्रिंसिपल, हेड टीचर्स और अध्यापकों सहित कुल 12 लोगों को शामिल किया गया है, जबकि 2 गैर सरकारी सदस्यों को भी कमेटी का सदस्य बनाया गया है।