अमृतसर: दशहरे पर पुलिस के सख्त प्रबंध, हर एक व्यक्ति पर रहेगी नजर

punjabkesari.in Tuesday, Oct 08, 2019 - 03:34 PM (IST)

तरनतारन (रमन): जिले में बीते दिनों खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के आतंकवादियों से पकड़े गए भाड़ी मात्रा में हथियारों के जखीरे को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा दशहरे के त्यौहार पर काफी सख्त प्रबंध किए गए हैं। स्थानीय शहर में मनाए जाने वाले दशहरे के त्योहार पर गांधी ग्राउंड के चारों तरफ चार गेट बनाए गए हैं जिनमें मेटल डिटेक्टर के द्वारा दर्शकों को तलाशी लेने के बाद अंदर दाखिल होने दिया जा रहा है।

PunjabKesari

डीएसपी सूचा सिंह ने बताया कि ग्राउंड के चारों तरफ इमारतों के ऊपर भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि इस बार ग्राउंड में पुतले जलाने से पहले ग्राउंड को खाली कर दिया जाएगा। डीएसपी बल ने बताया कि इस ग्राउंड के आसपास के इलाके में करीब 200 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है जो हर व्यक्ति पर नजर रख रहे हैं। उन्होंने बताया कि महिला कर्मियों द्वारा औरतों की तलाशी लेने के बाद ही उन्हें अंदर जाने दिया जा रहा है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News