Ludhiana रेलवे स्टेशन पर मचा हड़ंकप, मौके पर भारी पुलिस बल
punjabkesari.in Friday, May 16, 2025 - 06:01 PM (IST)

लुधियाना (गौतम) : शहर रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया, जब पुलिस ने झारखंड से आए व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। मिली जानकारी के अनुसार, रेलवे गवर्नमेंट पुलिस (जी.आर.पी) ने अपराधियों व नशा तस्करों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के चलते एक नशा तस्कर को काबू कर लिया। पुलिस ने आरोपी से 16 किलो अफीम बरामद की है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नशा तस्करी के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी की पहचान संतोष सिंह निवासी झारखंड के रूप में की है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर दिया गया है। इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह ने बताया कि उनकी टीम रेलवे स्टेशन पर चेकिंग कर रही थी तो उन्हें उक्त आरोपी संदिग्ध हालत में दिखाई दिया जोकि पुलिस से बचकर निकलने की कोशिश में था। शक होने पर जब पुलिस ने उसके सम्मान की तलाशी ली गई तो और उसके पास से अफीम बरामद की गई। शुरआती पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने अफीम कि खेप अलग-अलग स्थान पर देनी थी। पुलिस मामले को लेकर गहनता से कार्रवाई कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here