इस AAP विधायक का जबरदस्त विरोध, लोग बोले- 4 साल से हमारे लिए क्या किया?

punjabkesari.in Friday, Aug 27, 2021 - 11:58 AM (IST)

मोगा (गोपी राऊके) : केन्द्र सरकार द्वारा लाए काले खेती कानूनों को लेकर मालवा क्षेत्र के गांवों में राजनीतिक नेताओं के दाखिले पर लगाई पाबंदी मुहिम दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। इस तरह की स्थिति बनने पर गांवों में राजनीतिक नेताओं को अपनी सरगर्मियां चलाना बेहद मुश्किल बनता जा रहा है।
ताजा मामला विधानसभा हलका निहाल सिंह वाला से आप के विधायक मंजीत सिंह बिलासपुर का सामने आया है, जो हलके के गांव डाला में अपनी पार्टी के नेताओं से बैठक करने पहुंचे थे तो उनको गांव में आने से किसान नेताओं ने रोकते हुए नारेबाजी की। किसान नेता जब विधायक को गत साढ़े चार वर्षों के दौरान हलके के लिए क्या किए कार्यों के मामले को लेकर सवाल-जवाब करने लगे तो विधायक बिलासपुर किसी भी तरह के सवालों के सार्थक ढंग से उत्तर देने की बजाय गाड़ी में बैठकर वापस चले गए। किसान नेता विधायक को अपना रिपोर्ट कार्ड पेश करने के लिए तब तक बोलते रहे जब तक विधायक की गाड़ी आंखों से दूर नहीं हो गई।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
विधायक बिलासपुर के घेराव के मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के उपरांत यह आज पूरा दिन चर्चा का विषय बनी रही। गौरतलब है कि पहले आम आदमी पार्टी ने ही 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले लोगों को यह प्रेरित किया था कि राजनीतिक नेताओं से उनके रिपोर्ट कार्ड संबंधी सवाल-जवाब किए जाएं, लेकिन अब यह सवाल खड़ा होता है कि आखिरकार विधायक ने किसानों के सार्थक जवाब देने से क्यों टाल-मटोल किया है।

मैं बहुत व्यस्त हूं, फिर बात करूंगा : विधायक
इस दौरान ही जब विधायक मंजीत सिंह बिलासपुर से उनका पक्ष जानने के लिए बातचीत की तो उन्होंने यह कहकर फोन काट दिया कि वह व्यस्त हैं, फिर बात करूंगा। लेकिन लंबी प्रतीक्षा उपरांत भी उन्होंने फोन करना मुनासिब नहीं समझा। इस कारण दोबारा संपर्क नहीं हो सका।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News