नम्बर कम आने पर छात्र ने लगाया फंदा
punjabkesari.in Friday, Mar 17, 2017 - 03:19 AM (IST)

जगराओ(भंडारी): स्थानीय करनैल सिंह गेट के मोहल्ले में गली नम्बर 2 में वीरवार प्रात: एक 18 वर्षीय स्कूल के छात्र ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस थाना सिटी के एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर सुरेश कुमार तथा पुलिस चौकी बस स्टैंड जगराओं के इंचार्ज ए.एस.आई. हरमेश कुमार ने बताया कि इस घटना की सूचना मिलने पर वह पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे तथा शव कब्जे में लेकर मौके पर निरीक्षण किया।
ए.एस.आई. हरमेश कुमार ने बताया कि मृतक छात्र 18 वर्षीय परमदीप सिंह गत दिवस +1 की परीक्षा में पास तो हो गया था परन्तु कुछ विषयों में नम्बर कम आने के कारण परेशान था। वीरवार प्रात: जब उसका पिता कमलजीत सिंह दुकान पर गया तथा माता अपने मायके अजीतवाल गई तो परमदीप सिंह ने बाद में आंगन में लगी हुक्क में फंदा लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पड़ोसियों ने जब आंगन में परमदीप सिंह का शव लटकता हुआ देखा तो उसके परिजनों को सूचित कर दिया।
ए.एस.आई. हरमेश कुमार ने बताया कि इस संबंध में छात्र के पिता कमलजीत के बयान पर धारा-174 की कार्रवाई करके शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया।