फगवाड़ा की निजी यूनिवर्सिटी के होस्टल में फंदे से लटका मिला छात्र का शव

punjabkesari.in Wednesday, Sep 21, 2022 - 01:10 AM (IST)

फगवाड़ा(जलोटा): फगवाड़ा की एक निजी यूनिवर्सिटी के होस्टल में रह रहे एक युवक जो वहां का विद्यार्थी बताया जा रहा है, का शव फंदे से लटका हुआ मिला है। मृतक यूनिवर्सिटी में बिजनैस मैनेजमैंट (प्रथम वर्ष) का छात्र था। मामले की जांच कर रहे पुलिस थाना सतनामपुरा फगवाड़ा के एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर जतिंद्र कुमार ने बताया कि यूनिवर्सिटी के होस्टल के अंदर एक युवक का शव फंदे से लटका मिला है। 

मृतक छात्र की पहचान अगिन एस. दलीप पुत्र एस. दलीप वासी केरल के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शव गृह भेज दिया है। एस.एच.ओ. ने कहा कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News

Recommended News