VIDEO: JNU में हिंसा पर भड़के पंजाब के छात्र, आरोपियों के खिलाफ की कार्रवाई की मांग

punjabkesari.in Monday, Jan 06, 2020 - 02:40 PM (IST)

बठिंडा(कुनाल): दिल्ली में जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी ( जे.एन.यू.) के छात्रों पर हुए हमले के बाद बठिंडा के राजिन्द्रा कालेज के छात्रों ने रोष प्रदर्शन करते हुए आरोपियों के खिलाफ बनती कार्रवाई की मांग की है। प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों ने ए.बी.वी.पी. के खिलाफ जम कर भड़ास निकाली है। उन्होंने कहा कि भाजपा की शह पर विद्यार्थियों के साथ धक्का हो रहा है। 

बता दें कि गत दिन जे.एन.यू. के कैंपस में लाठियां लेकर कुछ नकाबपोश घुस आए। उन्होंने छात्रों और अध्यापकों पर हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया। हमले में जे.एन.यू. छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष और कई अन्य छात्र घायल हो गए। जे.एन.यू.एस.यू. और ए.बी.वी.पी. ने इस हिंसा के लिए एक-दूसरे को आरोपी ठहराया है। छात्र संघ ने आरोप लगाया कि ए.बी.वी.पी. सदस्यों द्वारा किए गए पथराव में घोष सहित उसके 25 मैंबर भी घायल हुए हैं। वहीं आर.एस.एस. छात्रों के संगठन ने आरोप लगाया कि उनके सदस्यों पर छात्र संघ ने हमला किया, जिसमें उनके 25 लोग घायल और 11 लापता हो गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Related News