भयानक सड़क हादसे में सब इंस्पेक्टर की हुई मौत, कार के उड़े परखच्चे
punjabkesari.in Tuesday, Apr 27, 2021 - 10:16 AM (IST)

तरनतारन(रमन): जिला तरनतारन में तैनात सब इंस्पेक्टर अमृतपाल सिंह की आज सुबह करीब 4:00 बजे नाइट चेकिंग के दौरान कार हादसा ग्रस्त हो जाने के कारण मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें: ई.डी. ने इस नामी कंपनी के पूर्व चीफ इंजीनियर के खिलाफ दर्ज किया मनी लांड्रिंग का केस
जानकारी के अनुसार अमृतपाल सिंह इस समय थाना पट्टी के अधीन आती चौकी गरियाला में इंचार्ज तैनात थे। देर रात चेकिंग के बाद वह अपनी कार पर सवार हो पुलिस चौकी पहुंच रहे थे। अचानक उनकी कार पट्टी के नजदीक एक वृक्ष के साथ बुरी तरह से जा टकराई। इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और उनकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार अमृतपाल सिंह अभी कुंवारे थे और जिला पटियाला से संबंधित थे। हादसे के बाद एस.एस.पी. ध्रुमन एच निंबाले के इलावा सभी उच्च अधिकारियों व पुलिस कर्मचारियों में मायूसी छाई हुई है।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here