पुलिस थाने में सब इंस्पेक्टर की अचानक मौत, परिवार में छाया मातम
punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 09:12 PM (IST)
चंडीगढ़: चंडीगढ़ में बुधवार दोपहर पुलिस थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर कंवरपाल राणा की अचानक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मौली जागरा थाने में ड्यूटी के दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, सब इंस्पेक्टर कंवरपाल राणा को अचानक सांस लेने में दिक्कत महसूस हुई, जिसके बाद उनके सहयोगियों द्वारा उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल पहुँचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक सब इंस्पेक्टर के पीछे उनकी पत्नी और दो छोटे बेटे रह गए हैं। पुलिस विभाग और उनके सहकर्मी इस अचानक मृत्यु से स्तब्ध हैं। सब इंस्पेक्टर कंवरपाल राणा का अपने परिवार और साथियों के बीच बहुत सम्मान था।
कंवरपाल राणा मूल रूप से मोहाली के रहने वाले थे। उन्होंने अपने पूरे जीवन में पुलिस सेवा के प्रति निष्ठा दिखाई और लोगों की सुरक्षा में अपना योगदान दिया। बताया जा रहा है कि वह अगले साल ही रिटायर होने वाले थे। वहीं मौली जागरा थाना और चंडीगढ़ पुलिस विभाग में उनके अचानक निधन की खबर सुनते ही शोक की लहर फैल गई। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सब इंस्पेक्टर राणा एक ईमानदार और समर्पित कर्मी थे और उनकी कमी हमेशा महसूस की जाएगी।


