CIA स्टाफ के हाथ लगी सफलता, देसी पिस्तौल, 2 मैगजीन व जिंदा कारतूस सहित व्यक्ति गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Mar 01, 2024 - 05:38 PM (IST)

नवांशहर  (त्रिपाठी): सी.आई.ए.स्टाफ नवांशहर की पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफतार करके एक देसी पिस्तौल, 2 मैगजीन तथा एक जीवित कारतूस बरामद किया है। सी.आई.ए.इंचार्ज इंस्पैक्टर अवतार सिंह ने बताया कि एस.एस.पी. डॉ.महिताब सिंह के दिशा-निर्देशों के तहत जिला पुलिस की ओर से अपराधिक किस्म के लोगों के खिलाफ चलाई जा रही विशेष मुहिम के तहत ए.एस.आई.जसवीर सिंह की पुलिस पार्टी दौराने गश्त संदिग्ध लोगों तथा वाहनों की तलाश ली।

यह भी पढ़ें : Weather: पंजाब में भारी बारिश, आने वाले 3 दिन बेहद खराब, रहे सावधान

इस दौरान सी.आई.ए. स्टाफ नवांशहर से बंगा तथा गांव हीयो होते हुए गांव गोबिन्दर पुर बेई पुली के पास मौजूद थी तथा वाहनों की चैकिंग कर रही थी।  रामपुर अटारी की ओर से आ रही एक एक्टिवा को रुकने का संकेत किया तो एक्टिवा का चालक पुलिस पार्टी को देख कर घबरा गया तथा स्कूटी को रोक कर पीछे की ओर मुड़ने का प्रयास किया परन्तु स्कूटी बंद हो गई। पुलिस कर्मचारियों की मदद से स्कूटी चालक जिसकी पहचान सुखदीप सिंह उर्फ साबी पुत्र सुखविन्दरजीत सिंह निवासी गांव चाडा कला माहिलपुर जिला होशियारपुर के तौर पर हुई है, को काबू किया।

यह भी पढ़ें : Breaking:पंजाब में AAP नेता की गोलियां मारकर ह*त्या

उससे एक देसी पिस्तौल, 2 मैगजीन तथा एक जीवित कारतूस बरामद किया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपित को उसके विदेश में रहने वाले दोस्त की ओर से उक्त पिस्तौल भेजा गया। इंस्पैक्टर अवतार सिंह ने बताया कि आरोपित के खिलाफ थाना सदर बंगा में आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि आरोपित को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News