पुलिस के हाथ लगी कामयाबी, अंतरराज्यीय गिरोह का किया पर्दाफाश
punjabkesari.in Saturday, May 27, 2023 - 04:07 PM (IST)
दोराहा (विनायक): खन्ना जिला पुलिस ने अंतर्राज्यीय हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दोराहा बस स्टैंड से 315 बोर के 5 देसी कट्टे के साथ एक युवक को गिरफ्तार करने का दावा किया है। कथित आरोपी की पहचान दिवेश पुत्र जीत सिंह निवासी बेरी, जिला झज्जर (हरियाणा) के रूप में हुई।
इस संबंध में जानकारी देते हुए मैडम अमनीत कोंडल आई.पी.एस., एस.एस.पी. खन्ना ने बताया कि समाज विरोधी अनसरो प शिकंजा कसने के लिए चलाई जा रही विशेष मुहिम तहत डॉ. प्रज्ञा जैन पुलिस कप्तान (आई) खन्ना की निगरानी में इंस्पेक्टर अमनदीप सिंह प्रभारी सी.आई.ए. स्टाफ खन्ना द्वारा पुलिस पार्टी सहित दोराहा पुल के नीचे कद्दो चौक पर पुलिस पार्टी के साथ मौजूद थे और संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान किसी मुखबिर ने पुलिस पार्टी को सूचना दी कि आरोपी दिवेश, जिसके गैंगस्टरों से भी संबंध हैं, बड़ी मात्रा में अवैध हथियारों के साथ बस अड्डा जी.टी. दोराहा में सड़क पर संदिग्ध हालत में खड़ा है। अभी छापेमारी की जाए तो उसके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद हो सकते हैं।
इस सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर अमनदीप सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ तुरंत छापेमारी की और आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया और उसके बैग से 315 बोर के 5 देसी कट्टे बरामद किए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी दिवेश को मौके पर ही गिरफ्तार कर उसके खिलाफ दोराहा थाने में आर्म्स एक्ट की धारा 25, 54, 59 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारी ने आगे कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी दिवेश के बाहरी जिलों के कई गैंगस्टरों से संबंध हैं, जिनके साथ मिलकर वह पंजाब में हथियारों की सप्लाई करता था। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में पुलिस द्वारा गिरोह के अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा, जिनकी गिरफ्तारी के बाद और हथियार मिलने की संभावना है। एस.एस.पी. खन्ना मैडम अमनीत कोंडल आई.पी.एस. ने बताया कि खन्ना जिला पुलिस ने 1 जनवरी, 2023 से हथियारों की तस्करी के 13 मामले दर्ज किए हैं और 30 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 45 हथियार और 115 कारतूस और 33 मैगजीन बरामद किए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here