शिवपुरी श्मशानघाट पहुंचा सुधीर सूरी का पार्थिव शरीर
punjabkesari.in Sunday, Nov 06, 2022 - 01:53 PM (IST)

अमृतसर (गुरिंदर सागर): शिवसेना नेता सुधीर सूरी का पार्थिव शरीर दुर्गियाना मंदिर नजदीक शिवपुरी श्मशानघाट पहुंच गया है। इस दौरान सूरी के अंतिम दर्शन के लिए लोगों का हुजूम उमड़ आया है।
जय श्री राम के जयकारों से सुधीर सूरी की अंतिम यात्रा शुरू हुई थी। इस समय इलाके में दुख की लहर नजर आई। शिवसेना नेता सुधीर सुरी ने घर के आगे एक साईं जी का मंदिर बनाया गया था जहां उनका पार्थिव शरीर लाया गया और इसके बाद अंतिम रस्में पूरी की गई। सुधीर सूरी की मां अपने बेटे की शव यात्रा के साथ रोते हुए नजर आई। इस दौरान भारी संख्या में शिव सेना नेता के समर्थकों द्वारा नारे लगाए जा रहे हैं।
पूरे इलाके को छावनी में तबदील कर दिया गया और रूट डायर्वट किए गए। प्रशासन इस समय काफी मुस्तेद था। डी.जी.पी. फीड बैक लेते नजर आए। शिव सेना सुधीर सूरी के समर्थक, परिवार शव यात्रा के साथ पैदल चलते हुए नजर आ रहे हैं साथ में पुलिस मुलाजिम सड़क की दोनों ओर तैनात किए गएताकि कोई अप्रिय घटना न घटे। लोग भी अंतिम दर्शन करने के लिए पहुंचे हैं। इस दौरान भारी संख्या में समर्थकों का हुजूम सुधीर सूरी को अंतिम विदाई देने पहुंचा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here