निजी यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में आत्महत्या के मामले के बाद प्रोफैसर के खिलाफ पुलिस का बड़ा Action
punjabkesari.in Thursday, Sep 22, 2022 - 03:54 PM (IST)

फगवाड़ा(जलोटा): फगवाड़ा की एक निजी यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में पढ़ने वाला बिजनेस मैनेजमेंट फर्स्ट ईयर के छात्र द्वारा आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने एनआईटी के प्रोफेसर प्रसाद कृष्णा के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में केस दर्ज किया है। एडीजीपी अर्पित शुक्ला ने अहम जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को मृतक छात्र के कमरे से उसके हाथ से लिखे 3 नोट बरामद हुए हैं, जिनमें से एक सुसाइड नोट है। मृतक छात्र पहले कालीकट में एनआईटी का छात्र था और उसने वहां चार साल की पढ़ाई पूरी की थी लेकिन इस दौरान उसे वहां से निकाल दिया गया जिसके बाद वह फगवाड़ा के एलपीयू में पढ़ने आया था।
ए.डी.जी.पी. अर्पित शुक्ला ने बताया कि एस.पी. फगवाड़ा को इस गंभीर मामले में मुख्य जांच अधिकारी बनाया गया है जो अपनी जांच की रोजाना रिपोर्ट डीआईजी जालंधर रेंज एस भूपति और एसएसपी कपूरथला नवनीत सिंह बैंस को देंगे। उन्होंने कहा कि जब तक पुलिस जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक पुलिस ने इस मामले में किसी भी व्यक्ति या संस्था को क्लीन चिट नहीं दी है। इस पूरे मामले में एलपीयू की भूमिका की भी जांच की जाएगी। फगवाड़ा सिविल अस्पताल में चिकित्सकों के तीन सदस्यीय सरकारी डाक्टरों के बोर्ड ने मृतक छात्र के शव का वीडियोग्राफी के तहत पोस्टमार्टम कराया है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों ने विश्वविद्यालय के छात्रावास के उस कमरे की फॉरेंसिक जांच भी की है जिसमें मृतक छात्र रह रहा था और वहां से सभी साक्ष्य एकत्र किए गए हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Etawah News: झारखंड जा रही 1.20 करोड़ रुपए की शराब को पुलिस ने पकड़ा, तस्कर गिरफ्तार

जिनपिंग का सेना को आदेश- चीन की रक्षा के लिए सीमाओं पर बन जाएं ‘फौलादी ताकत''

Kalashtami: आज आपका हर दुख हरेंगे बाबा भैरव, जानें कैसे

कार्यकारी अध्यक्ष के साथ सुप्रिया सुले एनसीपी केंद्रीय चुनाव समिति की प्रमुख भी बनीं, निभाएंगी ये बड़ी जिम्मेदारी