सुक्खा काहलवां गैंग ने you tube पर पंजाबी कॉमेडियन चैनल चलाने वाले को दी जान से मारने की धमकी

punjabkesari.in Saturday, Mar 23, 2019 - 09:21 AM (IST)

जालंधर(कमलेश): सोशल मीडिया पर गैंगस्टरों के अकाऊंट्स पर लगाम लगाने पर पुलिस फेल हुई है और इसी के चलते गैंगस्टरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। ऐसे में सुक्खा काहलवां गैंग की सोशल मीडिया पर एक और करतूत नजर आई है।
PunjabKesari
सुक्खा काहलवां गैंग ने अपने सोशल मीडिया अकाऊंट (सुक्खा काहलवां शॉर्पशूटर) के यू-ट्यूब पर पंजाबी कॉमेडियन चैनल के मालिक को जान से मारने की धमकी दी है। पोस्ट में लिखा गया है कि चैनल के ऑनर में बहुत अहंकार है और गैंग द्वारा उसके अहंकार को जल्द ही निकाला जाएगा। गैंग ने उक्त चैनल पर अपलोड एक वीडियो का विरोध करते हुए धमकी दी है कि अगर आगे से वह ऐसी वीडियो डालता है तो वे उसको तबाह कर देंगे। पोस्ट में गैंगस्टरों द्वारा चैनल के ऑनर को लाइव होकर माफी मांगने के लिए भी कहा गया है और इसी सूरत में उसे बख्शने की बात की गई है।

PunjabKesari

गैंगस्टर के सोशल मीडिया पेज से जुड़े हुए फैंज ने पोस्ट की तारीफ की 
गैंगस्टर के सोशल मीडिया पेज से जुड़े हुए फैन ने पोस्ट की जमकर तारीफ की और कहा कि ऐसे लोगों के साथ ऐसा ही करना चाहिए। गौरतलब है कि पंजाब के काफी युवा गैंगस्टरों के सोशल मीडिया अकाऊंट्स से जुड़े हुए हैं और उनके द्वारा डाले गए पोस्ट को न सिर्फ लाइक करते हैं, बल्कि शेयर भी करते हैं। ऐसे में पंजाब के युवा गैंगस्टरों की लाइफ की ओर आकॢषत हो रहे हैं।
PunjabKesari
नई बात नहीं सोशल मीडिया अकाऊंट्स पर गैंगस्टरों की धमकियां 
सोशल मीडिया अकाऊंट्स के जरिए गैंगस्टरों द्वारा दी जाने वाली धमकी कोई नई बात नहीं है। सोशल मीडिया के जरिए जेल में बंद गैंगस्टर ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह को भी जान से मारने की धमकी दी थी। इसके अलावा विक्की गौंडर का एनकाऊंटर करने वाली टीम के सब-इंस्पैक्टर को भी गैंगस्टरों ने सोशल मीडिया के जरिए जान से मारने की धमकी दी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News