कैप्टन अपने विधायकों की नहीं सुनते मैं तो फिर विपक्षी पार्टी का नेता हूंःसुखबीर

punjabkesari.in Wednesday, Apr 08, 2020 - 04:32 PM (IST)

जालंधर (रमनदीप सोढी): पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले चुके कोरोना वायरस से पंजाब भी अछूता नहीं रहा है। इस वायरस से राज्य के 101 लोग पीड़ित हैं,जबकि 8 लोगों की मौत हो चुकी हैं। कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में पंजाब सरकार की तरफ से उठाए गए कदमों और प्रबंधों को लेकर 'पंजाब केसरी 'के प्रतिनिधि रमनजीत सिंह सोढी से बातचीत करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री और सांसद सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि कैप्टन तो अपने विधायकों से बात नहीं करते, वह तो फिर भी विरोधी पार्टी के नेता हैं। आप खुद ही समझ सकते है कि वह हर रोज डिप्टी कमिश्नरो , हैल्थ सचिव, टास्क फोर्स और अपनी पार्टी के क्षेत्र इंचार्जों से बात कर राज्य की स्थिति का जायजा लेते हैं।  आम लोगों में मन में डर बैठ गया है कि अगर वह अस्पताल जाएंगे तो पता नहीं क्या होगा। सबसे पहले हमें लोगों के मन में डर दूर करना चाहिए। मुख्यमंत्री को विश्वास में लेना होगा उनको अफसरों के सिर पर न छोड़कर खुद कमान संभालनी चाहिए। आ

म आदमी पार्टी को लिया लंबे हाथों

बहुत से लोग लाकडाऊन में फंस गए हैं, चाहे वह हुजूर साहिब की संगत हो या पटना साहिब या फिर दिल्ली स्थित मजनू का टीला की। यहां पंजाब के अलाला अलग-अलग स्थानों पर रहने वाली संगत इकट्ठा हुई थी। पर गत दिनो जो घटनाक्रम हुआ,जिसके तहत कमेटी के सदस्यों पर मामला दर्ज हुआ। उस पर आम आदमी पार्टी का कहना है कि यह केंद्र सरकार के अंडर मामला आता है, पर पूछे  गए सवाल पर सुखबीर ने कहा कि जब पंजाब सहित दूसरे राज्यों में कर्फ्यू लगा तो सभी को पता था कि गुरु घर ऐसी स्थान हैं, जहां लंगर और रहने की जगह मिल जाती है। इसलिए संगत वहां इकट्ठा हो गई। दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने सरकार को लिखकर दिया कि संगत को उनके घरों तक पहुंचाने का प्रबंध किया जाए। कमेटी सदस्य पर केस दर्ज दिल्ली पुलिस के एस. डी. एम. की शिकायत पर हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News