दोआबा के इस क्षेत्र से चुनाव लड़ सकते हैं सुखबीर बादल

punjabkesari.in Saturday, Oct 16, 2021 - 03:18 PM (IST)

जालंधर/शाहकोट: पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव को चाहे अभी थोड़ा समय बाकी है परन्तु इसके बावजूद अकाली दल ने बाकी पार्टियाँ से पहले बाजी मारते हुए 117 विधानसभा हलकों में से 70 उम्मीदवार ऐलान भी कर दिए हैं। इस दौरान चर्चा यह भी चल रही है कि पंथक हलका माने जाते लोहियां (शाहकोट) से अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल मैदान में उतर सकते हैं। आम तौर पर अकाली दल का ज्यादा प्रभाव रखने वाले इस हलके को पंथक समझने की धारणा बनी हुई है। 1997 से 2017 तक जत्थेदार अजीत सिंह कोहाड़ की लगातार जीत इसी धारणा को प्रकट करती रही है। वैसे अकाली दल दावा कर रहा है कि हलके की 30 से 34 प्रतिशत वोट उनके साथ चट्टान की तरह खड़ी है।


अकाली दल (बादल) के प्रधान सुखबीर सिंह बादल के इस क्षेत्र से चुनाव लड़ने का कारण यह भी हैं क्योंकि बेअदबी मामले में अकाली दल को लगातार मालवे के लोगों के गुस्से का सामना कर रहा है। ऐसे में सुखबीर सिंह बादल दोआबे को सुरक्षित मान कर शाहकोट से चुनाव लड़ने को अपने हक में मान रहे हैं। 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News