गुमशुदा के पोस्टर लगने के बाद फिरोजपुर के दौरे पर पहुंचे सुखबीर बादल

punjabkesari.in Tuesday, Aug 22, 2023 - 12:17 PM (IST)

फिरोजपुर/गुरुहरसहाय: पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री और फिरोजपुर से सांसद सुखबीर सिंह बादल के शहर में गुमशुदगी के पोस्टर लगे हैं। लोगों में रोष है कि चुनाव जीतने के बाद सुखबीर बादल कभी भी फिरोजपुर के लोगों को सार्वजनिक तौर पर मिलने नहीं आए। अब जब सतलुज दरिया के साथ लगते फिरोजपुर के करीब 50 गांव पूरी तरह से पानी की चपेट में आ गए हैं और हजारों लोग बेघर होकर सड़कों और खुले आसमान के नीचे बैठे हैं तो सुखबीर बादल एक बार भी उनकी खबर लेने नहीं पहुंचे। 

PunjabKesari

उन्होंने अपनी ओर से लोगों को कोई जरूरी खाने-पीने का सामान उपलब्ध नहीं करवाया। इस गुस्से को लेकर फिरोजपुर में सुखबीर बादल के गुमशुदा की तलाश वाले पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें लिखा है कि ‘गुमशुदा की तलाश, तलाश करने वाले को उचित ईनाम।’ दूसरी तरफ गुमशुदगी के पोस्टर लगने के बाद सुखबीर बादल ने फिरोजपुर देहाती और फिरोजपुर शहरी विधानसभा हलकों का दौरा किया और भारत-पाक सरहद पर कंटीली तार के साथ लगते बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं।

उन्होंने हुसैनीवाला स्थित शहीद भगत सिंह, राजगुरु और शहीद सुखदेव के स्मारकों का भी दौरा किया और लोगों की मांग पर 8 बेड़े, पशुओं के लिए चारा और प्लास्टिक की शीटें दान कीं। उन्होंने शिरोमणि अकाली दल के कैडर और समाज सेवी संस्थाओं को बाढ़ से ग्रस्त लोगों की हरसंभव सहायता करने की अपील की। सुखबीर ने कहा कि यह बाढ़ भाखड़ा और पौंग डैम से छोड़े गए पानी की निकासी का ठीक तरीके से प्रबंध न करने के कारण आई है और यह सरकार की लापरवाही का परिणाम है। दूसरी तरफ हिमाचल सरकार ने पहले ही उन डैम मैनेजमैंट के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है जिन्होंने डैम सेफ्टी एक्ट और केंद्रीय जल कमीशन द्वारा तय किए गए मापदंडों का पालन नहीं किया। इस अवसर पर हंस राज जोसन, मोंटू वोहरा, वरदेव सिंह मान, जोङ्क्षगद्र जिंदू, जनमेजा सिंह सेखों, गुरपाल सिंह ग्रेवाल, प्रेम वलेचा और सतिंद्र मंटा आदि मौजूद थे। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News