पंजाब के फिरोजपुर में धमाकों की सूचना, सेना ने मार गिराया पाकिस्तानी Drone
punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 08:56 PM (IST)

फिरोजपुर : पंजाब के सरहदी जिला फिरोजपुर में ब्लैकआऊट के बाद धमाके होने की सूचना है।
बताया जा रहा है कि फिरोजपुर में ब्लैकआऊट के बाद इलाके में धमाकों की आवाज सुनी गई है, जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल है। हालांकि प्रशासन की तरफ से बार्डर एरिया के अधिकतर इलाके खाली करवा दिए हैं तथा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है, लेकिन माहौल तनावपूर्ण होने के कारण स्थिति काफी खराब है। बताया जा रहा है कि रुक रुक कर फिरोजपुर में धमाकों की आवाज आ रही है और भारत के एयर डिफैंस सिस्टम ने पाकिस्तान की तरफ से भेजे गए ड्रोन नष्ट कर दिए हैं।