Big News : सुखबीर बादल के इस्तीफे को लेकर बड़ी खबर, वर्किंग कमेटी ने लिया यह फैसला
punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2025 - 05:36 PM (IST)
पंजाब डैस्क : पंजाब में सुखबीर बादल के इस्तीफे को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि वर्किंग कमेटी ने सुखबीर बादल के इस्तीफे को आज मंजूर कर लिया गया है। दरअसल आज शिरोमणि अकाली दल की वर्किंग कमेटी की एक बैठक बुलाई गई थी, जिसमें सुखबीर के इस्तीफे को लेकर फैसला लिया जाना था। वहीं अब खबर सामने आ रही है कि वर्किंग कमेटी ने सुखबीर बादल का इस्तीफा मंजूर कर लिया है।
बता दें कि सुखबीर 2008 से लगातार पार्टी प्रधान के पद पर मौजूद थे, लेकिन 2024 में बागी धड़े ने सुखबीर बादल के खिलाफ अकाल तख्त में शिकायत कर दी, जिसके बाद सुखबीर को अकाल तख्त में तलब कर दिया गया तथा बाद में उन्हें तनखाइया करार दे दिया गया। इसके पश्चात 16 नवंबर को सुखबीर ने अपने पार्टी के प्रधानगी पद से इस्तीफा दे दिया था, जिस संबंधी फैसला पैंडिंग रखा गया था, लेकिन आज वर्किंग कमेटी द्वारा सुखबीर बादल का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है।
वहीं बताया जा रहा है कि 1 मार्च को फिर से अकाली दल का पार्टी प्रधान चुना जाएगा। अब देखना यह है कि क्या एक बार फिर से पार्टी के नेता सुखबीर बादल को पार्टी प्रधान के रूप में चुनते या नहीं, यह तो अभी भविष्य के गर्भ में छिपा है। क्योंकि सुखबीर बादल का इस्तीफा बेशक वर्किंग कमेटी द्वारा स्वीकार कर लिया गया है, लेकिन सुखबीर के दोबारा से पार्टी प्रधान चुने जाने पर किसी तरह की कोई रोक नहीं है।