कृषि विधेयकों के खिलाफ ट्रैक्टर पर लंबी धरने में शामिल होने के लिए रवाना हुआ बादल दंपत्ति

punjabkesari.in Friday, Sep 25, 2020 - 01:19 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब: केंद्र सरकार के 3 कृषि बिलों का विरोध कर रहे किसानों द्वारा पंजाब भर में आंदोलन किया जा रहा है। 

PunjabKesari

इसके तहत लम्बी में लगाए गए किसानों के धरने में अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल अपनी पत्नी हरसिमरत कौर तथा अकाली नेताओं के साथ ट्रैक्टर पर सवार होकर शामिल होने के लिए रवाना हो चुके हैं। इसके साथ सुखबीर बादल ने केंद्र सरकार को यह साफ़ कर दिया है कि जब तक इन खेती बिलों को वापस नहीं लिया जाता वह इसका विरोध करते रहेंगे।
PunjabKesari
बता दें कि गत दिवस सुखबीर सिंह बादल की तरफ से ऐलान किया गया था कि वह कैप्टन के तख़्त को हिलाने के लिए आज चक्का जाम करेंगे। इसके बाद 1 अक्तूबर को किसान आंदोलन दिल्ली की बजाए चण्डीगढ़ में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अकाली दल हमेशा किसानों के हकों के लिए लड़ता रहा है और आगे भी इस तरह लड़ता रहेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News