लतीफपुरा पहुंचे सुखबीर सिंह बादल, पीड़ितों का हाल जान दिया यह आश्वासन

punjabkesari.in Tuesday, Dec 13, 2022 - 08:32 PM (IST)

जालंधर: मॉडल टाऊन के साथ लतीफपुरा में पिछले 75 सालों से रह रहे सैंकड़ों लोगों के घरों पर जालंधर इंप्रूवमैंट ट्रस्ट और नगर निगम की डिच मशीनों ने दर्जनों परिवारों के आशियाने तबाह करके पूरे पंजाब में एक नई  चर्चा छेड़ दी है। बेघर हुए लोग अपने टूटे हुए घरों के मलबे के समीप ही डेरा लगाकर बैठे हुए है।

आज इन दर्जनों परिवारों से अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने लोगों का हाल चाल जाना। लोगों ने बताया कि वह यहां कई सालों से रहते हुए हैं जिसके उनके पास सबूत हैं। उनके बिजली के मीटर, पानी के बिल अधार आदि सभी दस्तावेज यहीं लतीफपुरा के पते के ही हैं। 

इस मौके पर सुखबीर बादल ने कहा कि उनके साथ धक्का हुआ है। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया है शिरोमणि अकाली दल पार्टी की तरफ उन्हें पूरा सहयोग मिलेगा। उनके लिए वह सरकार से बात करेंगे। अपनी पार्टी की तरफ से एक टीम यहां पर गठित कर रहे हैं जो लोगों से जहां तक हो सकी मदद करेंगे। सुखबीर बादल ने कहा कि  वह सभी पार्टियों से अपील करते हैं कि इस मामले में इकट्ठे होकर लड़ाई लड़ें।  

आपको बता दें गत शाम वारिस पंजाब के मुखिया अमृतपाल सिंह अपले दलबल के साथ लतीफपुरा पहुंचे थे, जहां उक्त बच्ची आगे आई, जिसे उन्होंने अपनी गोद में उठा लिया। नन्ही बच्ची ने बड़ी मासूमियत से अमृतपाल सिंह को बताया कि यह उसका घर हुआ करता था, जिसे सरकार ने तोड़ दिया। इस भावुक पल को सुन कई लोगों की आंखे नम हो गई। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News