SHO के पक्ष में खैहरा,कैप्टन पर ट्वीट कर उठाए सवाल

punjabkesari.in Wednesday, May 09, 2018 - 05:07 PM (IST)

जालंधर (सोनिया गोस्वामी): विरोधी पक्ष के नेता सुखपाल सिंह खैहरा ने शाहकोट उप चुनाव को निष्पक्ष ढंग से करवाने के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह को सलाह के साथ-साथ सवाल भी किया है।  खैहरा ने कहा कि कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने जिस तरह का तानशाही रवैया अपनाया हुआ है उससे  शाहकोट उप चुनाव निष्पक्ष तरीके से नहीं हो सकते। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मुख्यमंत्री एस.एच.ओ. बाजवा को अनैतिक कह रहे हैं। उसे मानसिक तौर पर बीमार बता रहे हैं सिर्फ इसलिए क्योंकि उसने कांग्रेस उम्मीदवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। ये वहीं अधिकारी है जिसे सरकार ने सम्मानित भी किया। 

 

खैहरा अनुसार कांग्रेस के दागी उम्मीदवार लाडी शेरोवालिया खिलाफ अवैध माइनिंग के मामलों में फंसने के इलावा ओर भी कई शिकायतें दर्ज हैं।  उसका स्टिंग आप्रेशन सामने आ चुका है। बावजूद  उनके खिलाफ कार्रवाई करने के बजाए बचाव किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री यह बात खुद कबूल चुके हैं कि पंजाब में पुलिस आधिकारियों की बदलियां पंजाब के विधायक और हलका इंचार्ज करते हैं। कैप्टन ने खुद कहा है कि एस.एच. ओ. बाजवा पहले कपूरथला तैनात था, जहां से उसका तबादला कपूरथला के विधायक राणा गुरजीत सिंह ने करवाया था।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Related News