पंजाब के सरकारी स्कूलों में कल से शुरु होंगे Summer Camp, विभान ने जारी किए करोड़ों रुपए
punjabkesari.in Sunday, Jul 02, 2023 - 10:24 AM (IST)

लुधियाना : शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों में 3 से 15 जुलाई तक लगाए जा रहे समर कैंपों को लेकर अध्यापकों में संशय था कि इसके लिए फंड शायद उनको अपनी जेब से खर्च करना पड़ेगा लेकिन शिक्षा विभाग ने तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए खजाने का मुंह खोलकर 5.06 करोड़ रुपए जिलों को जारी कर दिए हैं। बता दें कि सरकार ने समर कैम्पों का आयोजन करके सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के समग्र विकास को सुनिश्चित करने के लिए एक सक्रिय कदम उठाया है। इन शिविरों को प्रभावी ढंग से चलाने के लिए विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और स्कूल प्रमुखों को व्यापक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
समर कैम्पों की गतिविधियों में प्री-प्राइमरी से 8वीं कक्षा तक के छात्रों को नियमित पाठ्यक्रम से परे विभिन्न सीखने के अनुभवों में शामिल होने का अवसर मिलेगा। इन शिविरों का उद्देश्य ग्रीष्म अवकाश के बाद छात्रों में रचनात्मकता, शारीरिक फिटनेस और व्यक्तिगत विकास को बढ़ावा देना है। विभाग द्वारा जारी सूचना के मुताबिक स्कूलों में समर कैंप के दौरान करवाई जाने वाली विभिन्न गतिविधियों के लिए विद्यार्थियों की जरूरत के सामान की खरीद के लिए प्रति विद्यार्थी 30 रुपए (सभी गतिविधियों के लिए) जारी किए गए हैं।
पंजाब भर के सरकारी स्कूलों के प्राइमरी कक्षाओं के 10,62,433 विद्यार्थियों और छठी से 8वीं कक्षा के 6,25,035 विद्यार्थियों के लिए 30 रुपए प्रति विद्यार्थी के हिसाब से 5.06 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई है। अकेले लुधियाना के प्राइमरी कक्षाओं के 1,38,408 विद्यार्थियों और छठी से 8वीं कक्षा के 69,866 विद्यार्थियों के लिए 62.48 लाख रुपए की राशि जारी की गई है। स्कूल प्रमुख अपने स्तर पर एस.एम.सी. में प्रस्ताव पारित कर इस राशि को खर्च कर सकते हैं।
15 को होगी पेरैंट्स-टीचर्स मीटिंग
इसके अतिरिक्त, शिविर के दौरान छात्रों के प्रदर्शन पर चर्चा करने के लिए एक मंच प्रदान करने के लिए पेरैंट्स टीचर मीटिंग 15 जुलाई को आयोजित की जाएगी। स्कूल द्वारा इस आयोजन में माता-पिता और गांव के गण्यमान्यों के अधिक से अधिक भागीदारी को सुनिश्चित करेंगे। यह प्रदर्शनी स्कूल प्रमुख और शिक्षको की निगरानी में स्कूल के किसी हॉल अथवा बरामदे में आयोजित की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here