जालंधर के आसमान पर सूर्य किरण विमानों ने दिखाई कलाबाजी, आसमान निहारते रहे लोग

punjabkesari.in Wednesday, Sep 15, 2021 - 10:58 AM (IST)

जालंधर: बीते दिन जालंधर में भारतीय वायुसेना की विश्व प्रसिद्ध एरोबैटिक टीम सूर्य किरण के एक विमान की कलाबाजियों ने सभी लोगों को अपनी और खींचा। बहुत ख़ुशी से जालंधरवासी कई देर तक आसमान को निहारते रहे। लगभग पौने घंटे के दौरान आसमान पूरी तरह से रंगारंग नजर आया। आसमान में लाल रंग के हॉक एमके 132 विमान की कलाबाजियों ने लोगों का खूब मनोरंजन किया। आज यानी 15 सितंबर भी इन्ही विमानों ने कलाबाजियों के जरिए लोगों को अपनी और खींचा। ऐसा आने वाले एक-दो दिन और देखने को मिल सकता है। 

PunjabKesari

एयरशो के जरिए फ्लाइंग अफसर निर्मलजीत सिंह सेखों को दी श्रद्धांजलि
पूरा देश फ्लाइंग अफसर निर्मलजीत सिंह सेखों का बलिदान दिवस मना रहा है। उन्होंने 14 सितंबर, 1971 को भारत-पाक युद्ध के दौरान कश्मीर स्थित श्रीनगर एयरबेस की सुरक्षा के लिए अपनी जान दे दी थी। उन्ही के इस बलिदान को श्रद्धांजलि देने के लिए ये दिवस मनाया जा रहा है। इस दौरान आसमान में एरोबैटिक टीम की तरफ से विभिन्न कलाबाजियां कर फ्लाइंग अफसर निर्मलजीत सिंह सेखों को श्रद्धांजलि दी जा रही है। जालंधर के आदमपुर में इस दौरान भारतीय वायुसेना की एरोबैटिक टीम की तरफ से अभ्यास किया जा रहा है, जिसे लोग घंटों निहारते रहे। 

PunjabKesari

जालंधर में 17 और 18 सितंबर को होगा एयर शो
आगामी  17 और 18 सितंबर को एयर शो का आयोजन किया जाना है। उसी के सिलसिले में आज भी जालंधर में कई विमान आसमान में उड़ते दिखाई दिए। लोग बेहद उत्सुकता से सुबह ही अपनी छतों पर चढ़कर विमानों को निहार रहे थे।

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News