मोदी सरकार के पास न नीति न नीयत : जाखड़

punjabkesari.in Friday, Feb 01, 2019 - 11:57 AM (IST)

चंडीगढ़ (भुल्लर): पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष व गुरदासपुर से लोकसभा सदस्य सुनील जाखड़ ने कहा है कि केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के पास देश की बेहतरी के लिए न नीति है और न ही नीयत है।

बजट सैशन के पहले दिन राष्ट्रपति के अभिभाषण पर टिप्पणी करते हुए जाखड़ ने कहा कि भाषण से केंद्र का दृष्टिकोण स्पष्ट हो गया है कि गरीब व किसान की फिक्र नहीं है। भाजपा सरकार ने 5 साल का कार्यकाल व्यर्थ बिता लिया है और आखिरी दिनों में भी कोई सबक नहीं लिया है। उन्होंने कहा कि किसान इस समय गंभीर आर्थिक संकट में से गुजर रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार किसानों को ऋण के जाल से निकालने के लिए कोई उपाय नहीं कर रही है बल्कि ऐसा करने वाली राज्य सरकारों के प्रयासों में भी कोई सहयोग नहीं दिया जा रहा है। केंद्र सरकार की गलत कृषि नीतियों के कारण किसान तबाही के कगार पर पहुंच गया है और मोदी सरकार को अन्नदाता की कोई प्रवाह नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News