सुनील जाखड़ ने जलालाबाद उप चुनाव लडऩे से किया इन्कार

punjabkesari.in Tuesday, Sep 17, 2019 - 04:02 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने जलालाबाद उप चुनाव लडऩे से इन्कार कर दिया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस दौरान सुनील जाखड़ ने जलालाबाद से उप चुनाव लडऩे की खबर का खंडन किया और साथ ही यह भी कहा है कि कांग्रेस उप चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है।

इस मौके उनके साथ पंजाब मामलों की इंचार्ज आशा कुमारी भी उपस्थित थी, जिन्होंने जाखड़ के उप चुनाव न लडऩे के फैसले का स्वागत किया है। इससे पहले सुनील जाखड़ ने कांग्रेसी विधायकों, संसद सदस्यों तथा जिला प्रधानों के साथ मुलाकात की और कांग्रेसी वर्करों की सुनवाई न होने पर भी चर्चा की गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News