सुनील जाखड़ ने साधा CM मान पर निशाना, कहा- सरकार का पंजाब की तरफ कोई ध्यान नहीं
punjabkesari.in Tuesday, Jul 18, 2023 - 05:08 PM (IST)

होशियारपुर (राजेश जैन): भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ आप पर निशाना साधते हुए नजर आए। उन्होंने कहा है कि पंजाब के ग्रामीण व गरीब जनता अभी भी बाढ़ के प्रकोप में फंसी हुई है। जबकि मुख्यमंत्री बेंगलुरु में विपक्षी दलों द्वारा रखे गए डिनर में व्यस्त दिखें। आज यहां पत्रकारों के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि गत 4 जुलाई को आए हाई अलर्ट पर गौर करते हुए अगर मुख्यमंत्री ने कोई सावधानियां बरती होती तो पंजाब की यह हालत न होती।
उन्होंने कहा कि शाहकोट के बाढ़ग्रस्त इलाके में पहुंचे मुख्यमंत्री भगवंत मान ने डी.सी. को निर्देश दिए कि बैराज के गेटों में फंसी सिल्ट को पानी उतरने के बाद साफ किया जाए ताकि लोग बाढ़ देखने की बजाए जहां सेल्फियां खींच सकें। जाखड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री मान की कारगुजारी पंजाब के लिए भद्दा मजाक साबित हो रही हैं। क्योंकि बाढ़ जैसी गंभीर स्थिति को गंभीरता से न लेते हुए वे सेल्फियां की बातें करते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का पंजाब की तरफ कोई ध्यान नहीं। मुख्यमंत्री व उनकी कैबिनेट सदैव दिल्ली की ओर देखती रहती है तथा वहां से हाई कमान के निर्देशों का इन्हें इंतजार रहता है।
सरकार अपनी जिम्मेदारी पूरी तरह भूल चुकी है। उन्होंने कहा कि पंजाब में केवल गैंगस्टर ही सुरक्षित हैं। करप्शन खात्मे के बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं, जबकि करप्शन खत्म होने की बजाय महंगी होती जा रही है। शिअद के साथ गठबंधन संबंधी सवालों के जवाब को टालते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा जोकि राज्य में मात्र 23 सीटों तक सीमित थी अब 117 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इस मौके केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश, प्रदेश महासचिव जीवन गुप्ता, जिलाध्यक्ष निपुण शर्मा, भाजपा के राष्ट्रीय नेता अविनाश राय खन्ना, विधायक जंगी लाल महाजन, पूर्व मंत्री तीक्षण सूद, सुन्दर शाम अरोड़ा, अरुणेश शंकर व महिन्द्र कौर, जोश, हलका चब्बेवाल इंचार्ज डॉ. दिलबाग राय, हलका गढ़शंकर इंचार्ज निमीषा मेहता, पूर्व मेयर शिव सूद, जिला योजना कमेटी के पूर्व चेयरमैन जवाहर खुराना, जिला महामंत्री सुरेश शामिल हुए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here