चंडीगढ़-उदयपुर के बीच इस तारीख को चलेगी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 12:09 PM (IST)

चंडीगढ़ (लालन): चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से दूसरे शहरों से कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए रेलवे ने चंडीगढ़-उदयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस चलाने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को उदयपुर से ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे, जिसके बाद अंबाला डिवीजन ने शेड्यूल तैयार कर लिया है। ट्रेन हफ्ते में दो दिन चलेगी। चंडीगढ़-उदयपुर ट्रेन चलाने के लिए प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने सबसे ज्यादा प्रयास किए हैं। कुछ महीने पहले उन्होंने रेल मंत्री से मुलाकात भी की थी ताकि शहरवासियों को नई ट्रेन मिल सके और कनेक्टिविटी बढ़े। साथ ही, उदयपुर से दिल्ली आने वाली चेतक एक्सप्रेस को अब हटा दिया गया है। ट्रेन संख्या 20990 हर गुरुवार और रविवार को चंडीगढ़ से सुबह 11.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 5.30 बजे उदयपुर पहुंचेगी, जबकि उदयपुर-चंडीगढ़ के बीच ट्रेन संख्या 20989 हर बुधवार और शनिवार को शाम 4.05 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 9.30 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। बुकिंग 25 सितंबर के बाद ऑनलाइन और आरक्षण काउंटरों पर शुरू होगी।
चंडीगढ़-उदयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस चंडीगढ़ पहुंचने से पहले पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कई शहरों से गुजरेगी, जिनमें राणा प्रताप नगर, मावली, कपासन, चंदेरिया, भीलवाड़ा, विजयनगर, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, गांधी नगर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, झज्जर, जींद, नरवाना, कैथल, कुरुक्षेत्र और अंबाला शामिल हैं।
एल.एच.बी. कोच लगाए जाएंगे
रेलवे ने नई ट्रेन में लिंके-हॉफमैन-बुश (एल.एच.बी.) 22 कोच लगाए हैं, जिनमें सेकंड ए.सी. के 2 कोच, थर्ड ए.सी. के 7 कोच, स्लीपर के 7 कोच और चार अनारक्षित कोच शामिल हैं। इसके साथ ही पार्सल कोच भी लगाए जाएंगे। चंडीगढ़-उदयपुर के बीच चेतक एक्सप्रेस चलाने की मांग 1 अगस्त, 2024 को की गई थी। भारतीय रेलवे ने उदयपुर और चंडीगढ़ के बीच कनेक्टिविटी बेहतर बनाने के लिए चेतक एक्सप्रेस (20474/20473) का चंडीगढ़ तक विस्तार करने का प्रस्ताव रखा था। वर्तमान में यह ट्रेन उदयपुर और दिल्ली के बीच चलती है। अंबाला डिवीजन ने विस्तार को मंजूरी देकर रेलवे बोर्ड को अपनी सहमति दे दी है, लेकिन हरियाणा में विधानसभा चुनाव के दौरान लगी आचार संहिता के कारण ट्रेन को एक्सटेंड कर दिया गया था। इसके बाद से यह ट्रेन अभी तक नहीं चलाई गई है। हालांकि, रेलवे ने समय सारिणी जारी कर दी थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here