अमृतसर पहुंचे नवजोत सिद्धू का समर्थकों ने किया स्वागत, कोई बड़ा नेता नहीं आया नजर
punjabkesari.in Saturday, Apr 08, 2023 - 08:45 PM (IST)
अमृतसर : रोडरेज मामले में जेल से बाहर आए पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू आज अमृतसर पहुंचे। इस दौरान सिद्धू के समर्थकों ने उनका स्वागत किया, लेकिन अमृतसर का कोई बड़ा नेता नजर नहीं आया। बोलते हुए नवजोत सिद्धू ने कहा कि अमृतसर और पंजाब गुरुओं और पीरों की धरती है, जब तक यहां मेरे जैसे गार्ड मौजूद हैं, कोई इसका बाल भी बांका नहीं कर सकता।
उल्लेखनीय है कि पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिद्धू साढ़े 3 दशक पहले पटियाला में हुए रोडरेज मामले में 10 महीने 11 दिन की सजा काटकर आए थे। सिद्धू के बाहर आने से जहां उनके परिजनों और समर्थकों में खुशी की लहर है वहीं पंजाब का राजनीतिक माहौल भी गर्म हो गया है। हाल ही में उन्होंने दिल्ली में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल और प्रियंका गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की थी और सिद्धू अमृतसर पहुंचने पहले जालंधर दिवंगत एम.पी. संतोख सिंह चौधरी के परिवार के साथ दुख सांझा करने पहुंचे थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here