अभी-अभी डल्लेवाल को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने जारी किए सख्त आदेश, लगातार बिगड़ रही तबीयत...

punjabkesari.in Friday, Dec 20, 2024 - 04:27 PM (IST)

पंजाब डेस्क : मरणव्रत पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने आदेश जारी किए हैं। 25 दिन से आमरण अनशन पर बैठे 70 साल के किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है। कोर्ट ने डल्लेवाल को अस्पताल में शिफ्ट करने का आदेश दिया है। गौरतलब है कि डल्लेवाल को लेकर आज तीसरे दिन लगातार सुप्रीम कोर्ट सुनवाई हुई है। इस दौरान AG गुरमिंदर सिह ने कोर्ट को डल्लेवाल के स्वास्थ्य से जुड़ी रिपोर्ट सौंपी। कोर्ट ने कहा है कि जो अस्थायी अस्पताल बनाया है, वहां से डल्लेवाल को शिफ्ट किया जाए।

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान एजी गुरमिंदर सिंह ने कहा कि कल हमने डल्लेवाल के सभी टेस्ट किए थे। ईसीजी समान्य था, ब्लड के सैंपल भी लिए थे, सब कुछ नियंत्रण में है। उनके हार्ट की स्थिति पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। यूरिक एसिड बढ़ा हुआ है, जिसकी दवाई की जरूरत है, लेकिन डल्लेवाल दवाई खाने मना कर रहे हैं। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कल एक और मेडिकल  रिपोर्ट पेश की गई थी, जिसके मुताबिक जगजीत डल्लेवाल की तबीयत खराब होती नजर आ रही है। डाक्टरों का कहना है कि उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत है। कोर्ट ने आदेश दिए कि उन्हें अस्थायी अस्पताल से जल्दी शिफ्ट किया जाए और उनके स्वास्थ्य की स्थिति  सुनिश्चित करना पंजाब की जिम्मेदारी है।

आपको बता दें कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 4 डाक्टरों की टीम बनाई थी, जिन्हें रिपोर्ट तैयार करके कोर्ट में पेश करने के लिए कहा था। सूत्रों के मुताबिक पुलिस अब बड़ी कार्रवाई कर सकती है। बता दें कि पुलिस की किसी कार्रवाई के डर से किसानों ने डल्लेवाल के आसपास ट्रॉलियां खड़ी कर 'सुरक्षा घेरा' बना लिया है, इसलिए पुलिस और किसानों के बीच टकराव की आशंका है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News